लालू प्रसाद यादव का जन्म ११ जून १९४७ को बिहार के गोपलगंज जिले के फुलवरिया गांव मे एक यादव परिवार मे हुआ । उनके पिता का नाम
कुंदन राय और माता का नाम मरचिया देवी है। लालू प्रसाद यादव का विवाह 1 जून
1973 को राबडी देवी से हुआ। उनके सात बेटियां और दो बेटे है जिनमे से सभी
बेटियों की शादी हो चुकी है।उनकी प्रारंभिक शिक्षा पारिवारिक देखरेख मे गोपालगंज से पूरी हुई किंतु उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हे पटना जाना पड़ा। पटना के बी. एन. कालेज से एल. एल. बी. तथा राजनीतिक शास्त्र मे एम. ए. की डिग्री हासील की ।
गुरुवार, 19 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

वर्णयामि महापुण्यं सर्वपापहरं नृणां ।
यदोर्वन्शं नरः श्रुत्त्वा सर्वपापैः प्रमुच्यते।i
यत्र-अवतीर्णो भग्वान् परमात्मा नराकृतिः।
यदोसह्त्रोजित्क्रोष्टा नलो रिपुरिति श्रुताः।।
(श्रीमदभागवद्महापुराण)
अर्थ:
यदु वंश परम पवित्र वंश है. यह मनुष्य के समस्त पापों को नष्ट करने वाला है. इस वंश में स्वयम भगवान परब्रह्म ने मनुष्य के रूप में अवतार लिया था जिन्हें श्रीकृष्ण कहते है. जो मनुष्य यदुवंश का श्रवण करेगा वह समस्त पापों से मुक्त हो जाएगा.
यदोर्वन्शं नरः श्रुत्त्वा सर्वपापैः प्रमुच्यते।i
यत्र-अवतीर्णो भग्वान् परमात्मा नराकृतिः।
यदोसह्त्रोजित्क्रोष्टा नलो रिपुरिति श्रुताः।।
(श्रीमदभागवद्महापुराण)
अर्थ:
यदु वंश परम पवित्र वंश है. यह मनुष्य के समस्त पापों को नष्ट करने वाला है. इस वंश में स्वयम भगवान परब्रह्म ने मनुष्य के रूप में अवतार लिया था जिन्हें श्रीकृष्ण कहते है. जो मनुष्य यदुवंश का श्रवण करेगा वह समस्त पापों से मुक्त हो जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें